अगरतला की इन जगहों को करें एक्स्प्लोर, मॉनसून में लवर्स के लिए बन सकती है ड्रीम प्लेस

बांग्लादेश से केवल 2 किलोमीटर दूर त्रिपुरा राज्य की राजधानी की स्थापना 1852 में महराज कृष्णा किशोर माणिक्य बहादुर ने की थी. अगरतला त्रिपुरा के पश्चिमी भाग में स्थित है और हावड़ा नदी शहर से होकर गुजरती है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 05 Aug 2024-5:29 pm,
1/7

उज्जयंता पैलेस

उज्जयंता एक शाही महल है जो एक वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. यहां की कलाकारी और शैली सैलानियों की मंत्रमुग्ध कर देती है. ये महल प्रेमियों के लिए शानदार जगह है. 

 

2/7

ऊनीकोटी रॉक कार्विंग्स

 

ऊनीकोटी रॉक कार्विंग्स तत्रिपुरा राज्य में है यहां की मूर्तियां भगवन शिव को समर्पित है जिसका निर्माण 7वी या 9 वी शताब्दी की है. ये जगह कपल्स के एक्स्प्लोर करने के लिए बेस्ट जगह है

 

3/7

नीरमहल पैलेस

 

ये भारत का सबसे बड़ा जल महल और पूर्व शाही महल है, जिसको 1930 में बनवाया गया था. ये जगह शांति और सुकून देती है.

 

4/7

जामपुई हिल

 

समुद्र से 300 फीट की ऊंचाई पर ये पहाड़ी बारिश के मौसम में तैरते बादलों से ढक जाती है और दुर्लभ अनुभव देती है.

 

5/7

त्रिपुरा गवर्नमेंट म्यूजियम

 

 

ये म्यूजियम उज्जयंता पैलेस में मौजूद है जिसमें 76 दीर्घाओं वाले हॉल हैं. इस म्यूजियम में कुल 1,406 वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है.

 

6/7

जगन्नाथ टेंपल

 

भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्णा को समर्पित ये मंदिर उज्जयंता पैलेस मैदान के अंदर मौजूद है. भगवान जगन्नाथ का ये मंदिर 7वी सदी में बनवाया गया था.

 

7/7

कमलेश्वरी टेंपल

 

ये मंदिर शहर के बीचो बिच मौजूद है, कमलेश्वरी मां काली का दूसरा नाम है. यहां कमालपुर शहर का नाम भी इसी मंदिर के नाम पर रखा गया है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link