Destination Wedding: डेस्टिनेशन वेडिंग का है सपना? शादी के लिए परफेक्ट हैं ये हिल स्टेशन्स
Best Places For Destination Wedding: शादी हर व्यक्ति के सबसे खूबसूरत पलों में से एक होता है. हर कोई चाहता है कि इस दिन को यादगार बनाया जाए. कई लोग डेस्टिनेशन वेडिंग यानी कि किसी खास और खूबसूरत जगह पर शादी कर इस दिन को यादगार बनाते हैं. आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज जोरों पर है. किसी गार्डन या फिर होटल से शादी के करने के बजाय खूबसूरत डेस्टिनेशन पर शादी करें. अगर डेस्टिनेशन वेडिंग करना ही है तो हिल स्टेशन से बेहतर जगह क्या हो सकती है. हमारे देश में कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिहाज से परफेक्ट हैं.
गुलमर्ग
गुलमर्ग को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. चारों ओर से बर्फीली चादर से घिरा हुआ गुलमर्ग डेस्टिनेशन वेडिंग के हिसाब से दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से है. के बीच शादी करना हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा.
मुन्नार
मुन्नार का नाम केरल ही नहीं पूरे देश की सबसे खूबसूरत जगहों में शुमार है. मुन्नार में हरियाली का नजारा हर किसी का मन मोह लेता है. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मुन्नार के रिजॉर्ट शानदार जगह हैं.
शिमला
हिमाचल का शिमला खूबसूरत हिल स्टेशन है. ऊंचे पहाड़ों पर शादी कर अपना ड्रीम पूरा कर सकते हैं. शिमला में भी कई रिजॉर्ट मिल जाएंगे जिनकी बुकिंग आप शादी से पहले कर सकते हैं.
मसूरी
उत्तराखंड का मसूरी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए शानदार जगह है. चारों ओर से पहाड़ी से घिरे हुए मसूरी में की रिजॉर्ट मिल जाएंगे. जहां खूबसूरत वादियों के बीच आप शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
नैनीताल
नैनीताल सबसे शानदार टूरिस्ट प्लेसेज में से है. नैनीताल में झील का किनारा और चारों ओर पहाड़ों का नजारा देखकर हर किसी का मन आनंद से भर जाता है.