बारिश थमने से पहले सितंबर में घूम आएं ये खूबसूरत जगहें, बेहद खास होगा नजारा

Tourist Destinations: सितंबर का महीना शुरू हो चुका है और हल्की बारिश वाला ये महीना पर्यटकों को लुभाता है. अगर आप सितंबर के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन खूबसूरत जगहों पर जरूर जाएं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 08 Sep 2021-2:00 pm,
1/5

उदयपुर

राजस्थान का उदयपुर सितंबर के महीने में पर्यटकों की पसंदीदा जगह है. ये पिछोला झील के तट पर बसा हुआ है और इसे झीलों का शहर कहा जाता है. आप यहां सिटी पैलेस, फोक म्यूजियम और विंटेज कार म्यूजियम जैसी जगहें देखने जा सकते हैं. 

2/5

वैली ऑफ फ्लावर्स, उत्तराखंड

ये नेशनल पार्क अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है और आपके लिए परफेक्ट वैकेशन स्पॉट होगा. फ्लावर वैली जून से अक्टूबर तक खुलती है. इस घाटी में आपको 300 वैरायटीज के फूल हर तरफ खिले नजर आएंगे. बारिश में ये जगह और भी खास हो जाती है. यहां एंजियोस्पर्म की 600 और टेरिडोफाइट की लगभग 30 प्रजातियां आपको मिलेंगी.

3/5

श्रीनगर

यहां सितंबर के महीने जब आप आएंगे तो ये जगह और खास हो जाती है. कश्मीर घाटी में बसी ये जगह इस मौसम में पर्यटकों का फे​वरेट टूरिस्ट स्पॉट है. ऊंचे पहाड़, खूबसूरत घाटी और झीलों के साथ यहां का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है. हाउसबोट यानी शिकारे में बैठकर सैर करना यहां पर्यटकों की पसंदीदा एक्टिविटी है.

4/5

अमृतसर

पंजाब का शहर अमृतसर भी इस मौसम में घूमने के लिए परफेक्ट है. यहां की पवित्र अमृत झील सिख समुदाय का पवित्र धार्मिक स्थल है. यहां आने वाले पर्यटक गोल्डन टेम्पल के दर्शन के लिए भी जाते हैं. वहीं शॉपिंग के लिए के लिए भी ये परफेक्ट जगह है.

5/5

वाराणसी

उत्तर प्रदेश का ये शहर भी सितंबर में घूमने के लिए परफेक्ट है. यहां के घाट आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं. वहीं यहां पर आप काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर और कई दूसरे पर्यटन स्थलों पर भी घूमने जा सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link