भारत की इन खूबसूरत जगहों पर मनाएं New Year 2021 का जश्न, जानें खासियत

अगर आप नए साल पर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं लेकिन जगह चुन नहीं पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं. हम आपको कुछ जगहों के नाम बताने जा रहे हैं, जहां पर आप नए साल का जश्न मना सकते हैं.

1/5

मैक्लॉडगंज

मैक्लॉडगंज की खूबसूरती को देखकर आपको एक अलग अहसास होगा. अगर आप इस खूबसूरत जगह पर पार्टी करना चाहे तो इस न्यू ईयर आप मैक्लॉडगंज जा सकते हैं. यहां कई जगहों से म्यूजीशियन आते हैं, जिनका संगीत सभी को मंत्रमुग्ध कर देगा. यहां आपकी क्षमता के अनुसार आपको बहुत से अच्छे कैफे भी मिलेंगे. जहां बैठकर आप खास वक्त बिता सकते हैं.

 

2/5

पुडुचेरी

समुद्र की लहरों को देखते हुए पार्टी करना चाहते हैं तो आप पुडुचेरी जा सकते हैं. यहां की सड़कों पर लोग पूरी रात पार्टी करते हैं. आप भी अपना नया साल किसी डेस्टिनेशन पर जाकर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो यहां जरूर आएं.

 

3/5

केरल

केरल में आपको देखने के लिए सिर्फ समुद्र तट और पहाड़ ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ मिलेगा. यहां की हरियाली, हरे-भरे पेड़ पौधे आपका मन जीत लेंगे. यहां भी बीच के किनारे लोग पार्टियां करते हैं. उससे भी ज्यादा आपको अल्लेप्पी में हाउसबोट पर बहुत मजा आएगा. आप हाउसबोट भी बुक कर सकते हैं और एक रोमांटिक नाइट का आनंद ले सकते हैं. यहां के बैकवाटर की यादें आपको हमेशा एक अच्छा एहसास कराएंगी.

4/5

गुलमर्ग

अगर आपको स्नोफॉल पसंद है, तो आप गुलमर्ग जा सकते हैं. अगर आपने भी अबतक स्नोफॉल का मजा नहीं लिया है तो कश्मीर जाकर गुलमर्ग में स्नोफॉल का लुत्फ आपको जरूर उठाना चाहिए. आप दिन में स्कीइंग भी कर सकते हैं और गंडोला की सवारी भी कर सकते हैं. यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाकर न्यू ईयर भी सेलिब्रेट करिए, साथ ही स्नोफॉल का मजा भी लीजिए.

 

5/5

गोवा

ये जगह न्यू ईयर के लिए बेस्ट है, यहां आप खूब इंन्जॉय कर सकते हैं. यहां हमेशा आपको पार्टी का माहौल ही मिलेगा. क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर भी यहां बहुत से लोग अपनी दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियां मनाने और सेलिब्रेट करने आते हैं. लोग घूमते-फिरते, लाइव म्यूजिक सुनते और बीच पर पार्टियां करते नजर आते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link