Travel In India: New Year में इन जगहों पर लें Snowfall का मजा, ऐसी खूबसूरती विदेशों में भी नहीं मिलेगी

सर्दियों के मौसम में बर्फबारी (Snowfall) के बारे में सोचते ही एक्साइटमेंट बढ़ जाता है. भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं (Travel In India), जहां आपको Snowfall का भरपूर मजा मिल सकता है. अगर आप भी नए साल की शुरुआत (New Year 2021) बर्फबारी के मजे के साथ करना चाहते हैं तो जल्दी प्लान करें इन जगहों की ट्रिप.

1/10

तुंगनाथ में जमी हुई बर्फ में लें स्नो स्पोर्ट्स का मजा

तुंगनाथ मंदिर (Tungnath Temple) सर्दियों के दौरान बंद हो जाता है. दरअसल यहां गिरने वाली बर्फ की वजह से इस समय यह मंदिर बंद रहता है. चंद्रशिला तक की जाने वाली ट्रेकिंग पर्यटकों को खास रूप से चोपता आने के लिए लुभाती है. जमी हुई बर्फ में एडवेंचर्स का मजा लेने के लिए पर्यटक यहां जरूर आते हैं.

2/10

भारी बर्फबारी के लिए मशहूर है सोनमर्ग

सोनमर्ग (Sonmarg) में गर्मी के मौसम में भी कभी-कभी बर्फबारी का नजारा देखा जा सकता हैं. सोनमर्ग की ऊंचाई बर्फ को लंबे समय तक पिघलने से रोकती हैं. सर्दियों के दौरान यह स्थान बर्फ प्रेमियों के लिए बर्फ से जुड़ी गतिविधियों का आनंद प्रदान करता है. लेकिन भारी बर्फ के मौसम के दौरान यहां की सड़क बंद हो जाती और भूस्खलन की समस्या भी झेलनी पड़ती है.

3/10

दिल जीत लेगी पटनीटॉप की सुंदरता

पटनीटॉप (Patnitop) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल है. पटनीटॉप में पर्यटकों की भीड़ हमेशा ही लगी रहती है. गौरतलब है कि यह पहाड़ी जगह जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल रेंज के बेहद पास हिमालय की निचली पहाड़ी में स्थित है. पटनीटॉप की प्राकृतिक सुंदरता, दर्शनीय स्थल और सफेद बर्फ बेहद लुभावनी है. यहां ट्रेकिंग के लिए भी जा सकते हैं.

4/10

पहलगाम में दिखेंगी बर्फ से ढकी चोटियां

पहलगाम (Pahalgam) जम्मू-कश्मीर में है और समुद्र तल से 8,957 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. कहते हैं कि पहलगाम देश की प्रमुख बर्फ सुंदरियों में से एक है. यह देश ही नहीं, विदेशी पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है. यदि हम इस प्राकृतिक स्थान की भव्यता के बारे में बात करें तो यहां कुछ रोमांचक स्थान, बर्फ से ढकी हुई चोटियां, खूबसूरत नदी के दृश्य और स्कीइंग जैसी गतिविधियां देखकर दिल खुश हो जाएगा.

5/10

रोमांचक है नैनीताल विंटर कार्निवाल

स्नोफॉल के लिए धनी भारत में कई ऐसी जगहें हैं (Travel In India), जो आपका मन मोह लेंगी. नैनीताल (Nainital) उत्तरी भारत का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जहां बर्फबारी (Snowfall In India) बहुत अधिक होती है. नैनीताल एक आकर्षक हिल स्टेशन है, जो उत्तराखंड राज्य की कुमाऊं पर्वतमाला में स्थित है. समुद्र तल से लगभग 1938 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नैनीताल में आपको बर्फबारी से संबंधित कई एडवेंचर्स देखने को मिलेंगे. यहां स्नो व्यू पॉइंट (Snow View Point) के लिए आप केबल कार की सवारी कर सकते हैं. अधिक रोमांच के लिए नैनीताल विंटर कार्निवाल का हिस्सा भी बन सकते हैं.

6/10

ट्रेकिंग के लिए मशहूर है मुनस्यारी

मुनस्यारी (Munsyari) भारत की शानदार बर्फीली जगहों में शामिल है. यह अपने आकर्षक पहाड़ों, ग्लेशियर, ट्रेकिंग मार्गों, प्राकृतिक सौंदर्य, बर्फ के खेल, आदि कैलाश और मिलम ग्लेशियर ट्रेक, चितई मंदिर और अन्य गतिविधियों के लिए फेमस है. जोहर घाटी का आकर्षण मुनस्यारी को और अधिक रोमांचक बना देता है.

7/10

बेहद लुभावनी हैं मनाली की क्रिस्टल नदियां

मनाली (Manali) भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन (Hill Station in India) में शामिल है. यहां के खूबसूरत पन्ना घास के मैदान, क्रिस्टल नदियां और बर्फबारी के बीच की जाने वाली स्कीइंग और आइस-स्केटिंग जैसी गतिविधियों का आनंद लेना पर्यटकों को बेहद पसंद आता है.

8/10

दीवाना बना देंगी गुलमर्ग की बर्फीली चोटियां

गुलमर्ग (Gulmarg) बर्फ प्रेमियों के लिए स्वर्ग है. दिल्ली से गुलमर्ग की दूरी लगभग 880 किलोमीटर है. श्रीनगर (Srinagar) आने वाले पर्यटक यहां रोमांचित कर देने वाली बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाते हैं. गुलमर्ग की बर्फीली चोटियां, ठंडी हवाएं, फूलों की कई किस्में और उनकी खुशबू, स्कीइंग (Skiing) और दुनिया की सबसे ऊंची केबल कार में की जाने वाली शानदार ड्राइव गुलमर्ग को सबसे अलग बनाती है.

9/10

स्नो एडवेंचर्स का लुत्फ लेने के लिए जाएं धनौल्टी

धनौल्टी (Dhanaulti) मसूरी से लगभग 62 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उत्तराखंड राज्य का एक छोटा सा शहर है, जो एक ऑफबीट पर्यटन स्थल है. यहां आने के बाद लोगों को एक अलग ही शांति का अनुभव होता है. अगर आप धनौल्टी में स्नोफॉल (Snowfall In Dhanaulti) का मजा लेना चाहते हैं तो आपको सर्दियों के मौसम में एक बार यहां जरूर जाना चाहिए. यहां पैरों के नीचे सफेद बर्फ की कालीन, गिरती हुई बर्फ के अलावा स्नो एडवेंचर्स (Snow Adventures) भी आपको खुश कर देंगे.

10/10

औली में बर्फ के बीच देखें सनराइज और सनसेट

औली (Auli) एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए आते हैं. यदि आप स्कीइंग (Skiing) के शौकीन हैं तो औली आपके लिए बेहतर विकल्प है. औली पर्यटन स्थल बद्रीनाथ धाम (जोशीमठ) से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां के जंगल से लेकर ऊंची चोटियों तक बर्फ देखी जा सकती है. यहां आप सनसेट और सनराइज पॉइंट (Sunset and Sunrise Point), हिमालय (Himalaya) और नंदा देवी का 360 डिग्री का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link