Travel In India: नया साल बनाना है यादगार तो इन 5 जगहों पर जाकर जरूर देखें Sun Rise

भारत में कुछ ऐसी खूबसूरत जगहें (Travel In India) हैं, जहां आप नए साल (New Year) पर जाकर सूर्योदय (Sun Rise Spots) का आनंद उठा सकते हैं. यकीन मानिए, ऐसा करने से आपका नया साल हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा.

1/5

सूर्योदय का ऐसा नजारा हमेशा रहेगा याद

अगर आप शानदार सूर्योदय देखना चाहते हैं तो दार्जिलिंग (Darjeeling) के टाइगर हिल (Tiger Hill) से बेहतर जगह कोई दूसरी नहीं है. दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में स्थित है. यकीन मानिए, यहां पर आकर सूर्योदय (Sun Rise) देखने से आपके नए साल की शुरुआत यादगार बन जाएगी. यहां हिमालय पर पड़ने वाली सूर्य की किरणें चोटियों को सुनहरा कर देती हैं. यह नजारा हर किसी को अपना दीवाना बना देता है.

 यह भी पढ़ें- भारत की इन खूबसूरत जगहों पर लें Snowfall का मजा, नए साल का मजा होगा दोगुना

2/5

सोने की तरह चमकती हैं ताज पर पड़ने वाली सूर्योदय की किरणें

दुनियाभर में ताजमहल (Taj Mahal) अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. अगर आप नए साल को बेहतरीन और यादगार बनाना चाहते हैं तो ताजमहल जाकर वहां पर सूर्योदय (Sun Rise Spots) देखना न भूलें. ताजमहल के सफेद संगमरमर के गुंबदों पर पड़ने वाली सुनहरी किरणें इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं.

3/5

राधानगर बीच का सूर्योदय जीत लेगा आपका मन

अंडमान में स्थित हैवलॉक द्वीप (Havelock Island) अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां पर हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. यहां पर राधानगर बीच (Radhanagar Beach) सुबह और शाम को सुनहरा हो जाता है. यहां का सूर्योदय (Sun Rise Spots) देखने लायक होता है. अगर आप भी नए साल की शुरुआत खूबसूरत सूर्योदय देखने के साथ करना चाहते हैं तो राधानगर बीच पर जरूर जाएं. 

4/5

मरीन ड्राइव का सूर्योदय बना देगा आपका नया साल

कोच्चि (Kochi) का मरीन ड्राइव (Marine Drive) का सूर्योदय (Sun Rise) हर किसी का मन मोह लेता है. यहां के सूर्योदय को देखकर आपको प्रकृति से और ज्यादा प्यार हो जाएगा. इसलिए आप भी नए साल की शुरुआत मरीन ड्राइव जाकर सूर्योदय देखने के साथ करें.

5/5

मन मोह लेगा उमियम झील का सूर्योदय

मेघालय में उमियल झील (Umiam Lake) अपने आप में प्रकृति को समेटे हुए है. यहां आकर सूर्योदय (Sun Rise) देखना हर किसी का सपना होता है. सूर्योदय के समय यहां पर आकाश पीले और नारंगी रंग में रंग जाता है और सूर्य धीरे-धीरे निकलता है. नए साल पर उमियम झील जाकर सूर्योदय का आनंद जरूर लें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link