Rajasthan Tourist place: सर्दी में राजस्थान घूमने का बना रहे हैं प्लान, यहां नहीं गए तो बाद में पछताओगे
Best tourist places in Rajasthan: सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और अब सैर करने वाले लोग राजस्थान की जगहों के बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि ठंड ही वह समाय रहता है, जब राजस्थान में सुकून से घूमा जा सकता है. राजस्थान एक गर्म राज्य है, इसलिए यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा समय मिड नवंबर से मिड फरवरी का माना जाता है. इसी बीच यहां आप यहां पर पतंग उत्सव का भी मजा ले सकते हैं, तो चलिए इस बार आप भी राजस्थान घूमने के बारे में प्लान बना लीजिए. जानिए राजस्थान के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस के बारे में.
उदयपुर
अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ उदयपुर शहर को 1559 में महाराज उदय सिंह ने बसाया था. इस खुबसूरत शहर में आप सिटी पैलेस, पिछोला झील, जग मंदिर, ताज लेक पैलेस, जगदीश टेम्पल, सज्जनगढ़ पैलेस, सहेलियों की बड़ी घूम सकते हैं.
माउंट आबू
माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन होने की वजह से बहुत फेमस है. यहां आप दिलवाड़ा जैन मंदिर, गुरु शिखर, अलीगढ़, नक्की झील, सनसेट पॉइंट, अचलेश्वर महादेव मंदिर, ट्रेवर का टैंक, माउंट आबू बाजार, माउंट आबू वन्यजीव अभयारण्य, टॉड रॉक घूमने जा सकते हैं.
जोधपुर
जोधपुर शहर की स्थापना 1459 में राठौड़ राजपूत शासक मारवाड़ के राव जोधा सिंह ने कराई थी. पाकिस्तान सीमा यहां से सिर्फ 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आप मेहरानगढ़ फोर्ट, मंडोर गार्डन, मोती महल, उम्मेद भवन पैलेस, बालसमंद झील, घंटा घर, खेजड़ला किला घूम सकते हैं.
जयपुर
राजस्थान में स्थित जयपुर शहर पिंक सिटी के नाम से फेमस है. इसे गुलाबी शहर इसलिए कहा जाता है क्योंकि जयपुर के महाराजा राम सिंह ने वेल्स के राजकुमार अल्बर्ट एडवर्ड(Albert Adword) के भारत आने पर उनका भव्य स्वागत किया था. जिसमें उन्होंने पुरे शहर को गुलाबी रंग में रंगवा दिया था. यहां आप हवा महल, जल महल, जयगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट, अम्बर फोर्ट, सिटी पैलेस, रामबाग पैलेस, जंतर मंतर घूम सकते हैं.
बीकानेर
बीकानेर बहुत ही फेमस पर्यटक स्थल है. इसे 1488 में राठौड़ राजपूत शासक राव बीका ने बसाया था. यहां आप जूनागढ़ किला, लालगढ़ पैलेस, नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन केमल, श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर, गंगा सिंह संग्रहालय, सादुल सिंह संग्रहालय, जैन मंदिर, गजनेर झील, करणी माता मंदिर घूमने जा सकते हैं.