ये हैं भारत के सबसे महंगे हिल स्टेशन, जहां अमीरों की भी जेब हो जाती है ढीली
Most Expensive Hill Station in India: भारत में घूमने के लिए बहुत सारे हिल स्टेशन है जहां पर लोग घूमने के लिए जाते है. आप किसी ना किसी हिल स्टेशन पर घूमने के लिए गए ही होगे. लेकिन क्या आप भारत के सबसे महंगे हिल स्टेशन के बारे में जानते है. नहीं तो आइए जानते है.
सबसे महंगे हिल स्टेशन
भारत में कई ऐसे हिल स्टेशन है जो अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में फेमस है. लेकिन क्या आपको पता है कि देश में कुछ ऐसे भी हिल स्टेशन है जहां लोगों को जाने के लिए काफी सारे पैसे खर्च करने पड़ते है.
शिलांग
भारत के सबसे महंगे हिल स्टेशन के लिस्ट में सबसे ऊपर नाम शिलांग का आता है. शिलांग मेघालय की राजधानी है और यहां पर घूमने के लिए बहुत सारी जगहे है.
पोमुंडी
पोमुंडी केरल का एक फेमस हिल स्टेशन है. यहां की खूबसूरत वादियों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है.
कुफरी
कुफरी शिमला के नजदीक बसा एक हिल स्टेशन है. यहां पर झीलें, नदियां और झरनें है. इसके अलावा आप यहां पर एडवेंचर एक्टिविटिज को भी एजांय कर सकते है.
मसूरी
कुफरी के बाद इस लिस्ट में मसूरी भी शामिल है. मसूरी में आप एडवेंचर एक्टिविटिज जैसे ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग और वाटर स्पोर्ट्स को एजांय कर सकते है.