भारत के ऐसे खजाने जो किसी को मिल जाएं तो बन सकते हैं अरबपति
भारत में ऐसी कलाकृतियां और खजाने छिपे हुए हैं जो यदि किसी को मिल जाएं तो उसे अरबपति बना सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही छिपे ही खजानों के बारे में...
सोनभंडार की गुफाएं, राजगीर
सोनभंडार का अर्थ ही सोने को सुरक्षित रखने का स्थान, यहां साथ जुड़ी दो गुफाओं के चैंबर मिले हैं. इन जुड़वां गुफाओं के बारे में माना जाता है कि मगध साम्राज्य के शक्तिशाली सम्राट बिंबिसार का खजाना इन्हीं गुफाओं में रखा जाता था. कहा जाता है कि जो कोई भी गुफाओं पर उकेरी गई लिपियों को समझ सकता है, वह इन गुफाओं के अंदर घुसकर छिपा खजाना हासिल कर सकता है.
चारमीनार टनल, हैदराबाद
चारमीनार टनल का निर्माण हैदराबाद के सुल्तान मोहम्मद कुली कुतुब शाह ने किया था जो चारमीनार को गोलकुंडा फोर्ट से कनेक्ट करती है. इस टनल का उपयोग रॉयल फैमिली के सदस्य आपातकाल में बाहर निकलने के लिए करते थे. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस टनल में राजाओं का खजाना रखा हुआ है. खबरों की मानें तो इस खजाने का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
जयगढ़ फोर्ट, जयपुर
खबरों के अनुसार, आमेर के महाराजा मानसिंह के पास बहुत खजाना था जो उन्हें अफगान विजय से मिला था माना जाता है. यह खजाने से भरा संदूक जयगढ़ फोर्ट में ही छिपा कर रखा गया है. इसी बात को मानते हुए भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस किले में खजाने की खोज शुरू की थी लेकिन वह खजाना इन्हें मिला या नहीं, यह किसी को पता नहीं है. इसलिए ये भी माना जाता है ये खजाना अभी भी किले में है और आप उसे खोजने का चांस ले सकते हैं.
कृष्णा रिवर खजाना,आंध्र प्रदेश
यह स्थान कृष्णा नदी के उस किनारे पर है जहां वर्ल्ड फेमस कोहिनूर हीरा मिला था. खबरों के अनुसार ये माना जाता है कि कृष्णा नदी के किनारे कोल्लुर में दुनिया का सबसे बेस्ट हीरा मिलता है तो अगली बार जब आप यहां विजिट करें तो अपने लक को ट्राई करें, क्या पता आपको ही हीरा मिल जाए. रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 10 टॉप डायमंड में से 7 आंध्र प्रदेश के ही हैं.
अलवर का किला, राजस्थान
अलवर का किला दिल्ली से 150 किलोमीटर दूर, राजस्थान के अलवर जिले में हैं. मुगल सम्राट जहांगीर ने कभी अपने निर्वासन के समय यहां शरण ली थी और अपना खजाना यहीं छुपाया था. कहा जाता है कि खजाना का बहुत बड़ा हिस्सा अब भी किले में ही छिपा है. मुगल साम्राज्य से पहले भी अलवर का राज्य बेहद संपन्न था.