Travel Tips: फरवरी में इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का है अलग मजा, अभी बना लीजिए प्लान

नई दिल्ली. सर्दियों के मौसम (Winter Season) में घूमने (Travel) का अलग ही मजा होता है. अगर आप किसी वजह से जनवरी (January 2021) के महीने में घूमने का प्लान (Trip Plan) नहीं बना पा रहे हैं तो उदास होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि घूमने के लिए फरवरी (February 2021) का महीना सबसे बेहतर माना जाता है. फरवरी के महीने में वेलेंटाइन डे (Valentine Day) भी आता है. आइए आपको कुछ ऐसे बेहतरीन और खूबसूरत जगहों के बारे में बताते हैं जहां जाकर आपका दिल खुश हो जाएंगा.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 23 Jan 2021-3:40 pm,
1/5

मसूरी की खूबसूरती मनमोह लेगी

अगर आपको पहाड़, झरनों और हरी-भरी वादियों से प्यार है तो मसूरी (Mussoorie) घूमने जरूर जाएं. मसूरी एक फेमस हिल स्टेशन (Mussoorie Hill Staion) है, जहां हर साल हजारों पर्यटक (Tourist) घूमने आते हैं. अगर आप वेलेंटाइन डे (Valentine Day), हनीमून (Honeymoon) या घूमने के लिए किसी खूबसूरत जगह की तलाश कर रहे हैं तो मसूरी आकर आपकी तलाश पूरी हो जाएगी. मसूरी को ‘पहाड़ों के रानी’ के नाम से भी जाना जाता है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर मसूरी स्थित है. मसूरी में केम्प्टी फॉल्स, लाल टिब्बा जैसी कई रोमांचक जगहों पर घूमने का लुफ्त उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Rishikesh Tourist Places: ऋषिकेश में कहां घूमें? इन जगहों पर अध्यात्म के साथ रोमांच भी मिलेगा भरपूर

 

2/5

जैसलमेर में डेजर्ट फेस्टिवल का लें मजा

फरवरी में जैसलमेर (Jaisalmer Trip) घूमने का प्लान जरूर बनाएं. फरवरी के महीने में जैसलमेर घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. जैसलमेर में फरवरी के महीने में डेजर्ट फेस्टिवल होता है, जिसका आप भरपूर आनंद उठा सकते हैं. जैसलमेर में आप किला, गडीसर झील और जैसलमेर वार म्यूजियम जैसी कई बेहतरीन जगहों पर घूमने जा सकते हैं. 

 

3/5

हरिद्वार में अध्यात्म के साथ लें रोमांच का मजा

हरिद्वार (Haridwar) एक पवित्र स्थल है. यहां पर हर साल लाखों लोग गंगा (Ganga) में डुबकी लगाने आते हैं. हरिद्वार में कई ऐसे मंदिर हैं, जहां जाकर आपको अपार शांति का अनुभव होगा. इसके अलावा आप हरिद्वार के पास स्थित ऋषिकेश (Rishikesh) में रिवर रॉफ्टिंग (River Rafting) और बंजी जम्पिंग (Bungee Jumping) का भी आनंद उठा सकते हैं. पवित्र नगरी हरिद्वार में आपको रहने और खाने की कोई समस्या नहीं होगी. 

 

4/5

वायनाड के खूबसूरत नजारे जीत लेंगे दिल

केरल (Kerala) में स्थित वायनाड (Wayanad) एक बेहद ही खूबसूरत जगह है. अपनी प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीव अभ्यारण की वजह से वायनाड पूरे भारत में मशहूर है. वायनाड वेलेंटाइन डे और हनीमून मनाने के लिए बेहतरीन जगह है. यहां पर आप पूकोड झील, चेम्ब्रा पीक जैसी कई शानदार जगहों का आनंद उठा सकते हैं. 

 

5/5

पुरी जाने से मिलती है मन को शांति

फरवरी के महीने में अगर आप किसी धार्मिक जगह पर जाने की सोच रहे हैं तो ओडिशा (Odisha) में स्थित पुरी (Puri) जरूर जाएं. फरवरी के महीने में यहां पर कोणार्क नृत्य महोत्सव मनाया जाता है. यहां पर जगन्नाथ मंदिर, गोल्डन बीच और कोणार्क सूर्य मंदिर जैसी कई बेहतरीन जगहों पर घूमकर आपकी ट्रिप यादगार बन जाएगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link