अंडमान की खूबसूरती पर हो जाएंगे फिदा, ये फोटोज देखकर करेगा घूमने का मन
अंडमान की खूबसूरती देख आप सभी इसके फैन हो जाएंगे. बता दें कि अंडमान के इन अइलैंड्स को देखे बिना आपकी यात्रा अधूरी ही रहेगी. आएये आपको यहां के कुछ फेमस आइलैंड्स की खासियत बताते हैं, जिसे जानकर आप तुरंत घूमने निकल पड़ेंगे.
नील आइलैंड
ये आइलैंड भारत के कुछ खास रत्नों में से एक है. एक शांत आइलैंड जो कि इस भाग-दौड़ भरी दुनिया में आपको सुकून का अनुभव करवाएगा. बता दें कि ये आइलैंड स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए जाना जाता है.
पैरेट आइलैंड
बर्ड्स के शौकीन लोगों के लिए ये जगह बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकती है. बता दें कि इसके मैंग्रोव जंगल में काफी तादाद में तोते पाए जाते हैं.
बंजर आइलैंड
भारतीय सबकॉन्टिनेंट में यहां इकलौता सक्रिय वॉलकेनो है. बैरन आइलैंड में कोई आबादी नहीं है. बता दें कि इसके उत्तरी हिस्से में पेड़-पौधे भी नहीं हैं.
हैवलॉक आइलैंड
यहां आप स्कूबा डाइविंग का एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. एक प्रकृति प्रेमी से लेकर रोमांच का शौक रखने वालों के लिए ये आइलैंड किसी जन्नत से कम नहीं है.
रॉस आइलैंड
पोर्ट ब्लेयर से 2 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित यह आइलैंड अपने खंडरों के लिए प्रसिद्ध है. बता दें कि रॉस आइलैंड भारतीय नौसेना के अंतर्गत है. यहां आने वाले हर टूरिस्ट को आते और जाते समय हाजिरी लगानी होती है.
नॉर्थ बे आइलैंड
अंडमान में स्नॉर्कलिंग करने के लिए ये बेस्ट जगह है. यहां सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे भोजन, कपड़े के लिए लॉकर, झोपड़ियां आदि उपलब्ध हैं.