Summer Holiday Tips: गर्मियों में बना रहे हैं हिल स्टेशन घूमने का प्लान? इन टूरिस्ट स्पॉट पर होगा ठंड का एहसास
नई दिल्ली: अगर आप गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां गर्मी के मौसम में भी ठंड होती है. यही वजह है कि ये हिल स्टेशन टूरिस्टों के फेवरेट स्पॉट में शुमार किए जाते हैं. अक्सर गर्मियों के मौसम में दिल्ली-एनसीआर सहित देश के बड़े महानगरों से सैलानी पहाड़ों और ठंडी जगहों की तरफ घूमने निकलते हैं, ताकि सुकूं के साथ ही मौसम के मिजाज का भी लुत्फ उठा सकें. गर्मियों के मौसम में देश ही नहीं, बल्कि विदेशी सैलानी भी उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों की तरफ आते हैं, ताकि मौसम का आनंद ले सकें. इसलिए अगर आप गर्मियों में ठंडी जगहों की तरफ जाने की सोच रहे हैं, तो इन दो राज्यों की सैर कर सकते हैं. उत्तराखंड और हिमाचल में कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं, जहां सैलानी अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं. इसके अलावा, आप जम्मू-कश्मीर की भी यात्रा कर सकते हैं और यहां का टूर भी बना सकते हैं.
बीर बिलिंग, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश स्थित बीर बिलिंग भारत में सबसे शानदार पैराग्लाइडिंग स्पॉट्स में से एक है. अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो एक बार बीर बिलिंग जरूर जाएं. गर्मियों के दौरान यहां सैलानियों और एडवेंचर के शौकीनों का तांता लगा रहता है. गर्मियों में मौसम का लुत्फ उठाने और छुट्टियां बिताने के लिए सैलान बीर बिलिंग की भी सैर करते हैं.
मनाली, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश सैलानियों की पसंदीदा जगह है. यहां मनाली से लेकर कुल्लू एवं मंडी तक न जाने कितने टूरिस्ट स्पॉट हैं, जहां पर्यटक खूब जाते हैं. सर्दियों के साथ ही गर्मियों में भी हिमाचल प्रदेश में सैलानियों की भरमार रहती है. अगर आप इस गर्मी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो मनाली जरूर जाएं. गर्मियों में यहां का मौसम बेहद अच्छा रहता है और आपको ठंड का एहसास होगा.
धनौल्टी, उत्तराखंड
धनौल्टी भी फेमस हिल स्टेशन है. यहां की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी. ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और चीड़ एवं देवदार के वृक्ष बरबरस ही अपनी तरफ खिंचेंगे. कैम्पिंग और अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए धनौल्टी बेहद अच्छी जगह है. यहां आप सुरकंडा देवी मंदिर, दशावतार मंदिर और देवगढ़ किला आदि जगहें घूम सकते हैं.
गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर
गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. इसकी सुंदरता के कारण इसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है. मुगल बादशाह जहांगीर अक्सर अपनी छुट्टियां बिताने गुलमर्ग आते था. बता दें कि जहांगीर ने यहां पर 21 प्रकार के फूलों का बगीचा लगवाया था. यहां की खूबसूरती दुनियाभर के लोगों को अपनी तरफ खींचती है.
नैनीताल, उत्तराखंड
नैनीताल, दिल्ली- एनसीआर से ज्यादा दूर नहीं है. दिल्ली से महज 5 से 6 घंटे के सफर में आप नैनीताल पहुंच सकते हैं. यह उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां बड़ी तादाद में सैलानी आते हैं. नैनीताल में आप होली के बाद अपनी थकान मिटा सकते हैं और मौज-मस्ती कर सकते हैं. नैनीताल की नैनी झील में वोटिंग कर सकते हैं और उसके किनारे बैठकर कुछ पलों का सुकूं ले सकते हैं. यहां स्थित नैना देवी मंदिर घूम सकते हैं. नैनीताल में आपके वीकएंड टूर के लिए बहुत कुछ है. यहां आप ठंडी सड़क का चक्कर लगा सकते हैं और टिफिन टॉप जा सकते हैं.