रिवर राफ्टिंग के लिए बेस्ट है भारत की ये 4 जगहें, आज ही कर ले छुट्टियों की प्लानिंग
River Rafting in Inida:भारत में ऐसी बहुत सी जगहे है जहां पर टूरिस्ट एडवेंचर एक्टिविटीज करने के लिए जाते है. इस स्टोरी में हम जानेगें भारत की 4 बेस्ट रिवर राफ्टिंग साइट के बारे में.
रिवर राफ्टिंग
भारत में लोग रिवर राफ्टिंग को खूब एजांय करते है. भारत में ऐसी कई जगहे है जो रिवर राफ्टिंग के लिए फेमस है.तो आइए जानते 4 ऐसी रिवर राफ्टिंग साइट के बारे में जहां हर साल बड़ी संख्या में लोग ट्रिप के लिए जाते हैं.
ऋषिकेश
इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऋषिकेश हैं. ऋषिकेश में राफ्टिंग के समय कई रैपिड्स आते है. जो लोगों को रोमांचित कर देते है.
कुर्ग
कुर्ग अपने कॉफी के बागानों के लिए जाना जाता है. लेकिन कुर्ग राफ्टिंग के लिए भी फेमस हैं. कुर्ग में लोग बादलों के बीच बारापोल नदी राफ्टिंग को खूब एजांय करते हैं.
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग में भी लोग रिवर राफ्टिंग के लिए आते हैं. यहां पर आप तीस्ता और रंगीत नदी में राफ्टिंग को एजांय कर सकते है.
लद्दाख
लद्दाख अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे विश्व में फेमस है, यहां पर जंस्कार नदी राफ्टिंग कर सकते हैं.