Travel Destinations 2021: अभी से नोट कर लें 2021 की ये Dates, अपनों के संग घूमने का शानदार मौका

नई दिल्ली: साल 2020 में सभी अपने ही घर में रहने को मजबूर थे. ऐसे में अब साल 2021 में सभी ट्रैवल प्लान (Travel Plan) कर रहे हैं. फैमिली या फ्रेंड्स के साथ टूरिस्ट डेस्टिनेशंस पर बिताए यादगार पल जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल होते हैं. हालांकि दफ्तर के काम-काज के बीच ट्रिप के लिए समय निकालना भी एक चुनौती है. लेकिन साल 2021 में इसे लेकर आपको बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम आपको बता रहे हैं साल के सबसे लंब वीकेंड के बारे में जिनमें आप आराम से ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं.और साथ ही हम आपको कुछ डेस्टिनेशन भी बात रहे हैं. तो देर किस बात की, झटपट प्लान कीजिए ये शानदार ट्रिप.

1/9

फरवरी

फरवरी (February) में 13 फरवरी- शनिवार, 14 फरवरी- रविवार, 16 फरवरी- वसंत पंचमी की छुट्टियां हैं. अगर आप 15 फरवरी को एक छुट्टी एडजस्ट कर सकें तो चार दिन के ट्रिप प्लान कर सकते हैं. जैसे, दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) में रहने वाले लोग हिमाचल (Himachal) में तीर्थन वैली (Tirthan Valley) घूमने जा सकते हैं. इसी तरह मुंबई से भंदादर्रा, चेन्नई से येलागिरी या कोलकाता से सुंदरबन देखने जा सकते हैं.

2/9

मार्च

मार्च में 11 मार्च- गुरुवार (महाशिवरात्रि), 13 मार्च- शनिवार, 14- रविवार की छुट्टियां हैं. अगर आप 12 मार्च को एक छुट्टी एडजस्ट कर सकें तो चार दिन का एक मिनी टूर बनाएं. दिल्ली-एनसीआर वाले इस बीच मैकलॉडगंज या बिर बिलिंग घूमने जा सकते हैं. मुंबई वालों के लिए कार्सियोंग और चेन्नई से मुन्नार या कूर्ग के ट्रिप बेहतर ऑप्शन है. 

3/9

अप्रैल

अप्रैल के महीने में 2 अप्रैल- शुक्रवार (गुड फ्राइडे), 3 अप्रैल- शनिवार, 4 अप्रैल- रविवार कि छुट्टियां हैं. इस महीने आप दोस्तों के साथ तीन दिन के शानदार ट्रिप का लुत्फ उठा सकते हैं. दिल्ली से आप उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट या धनोल्टी जा सकते हैं. हिमाचल के मशोबा भी जाया जा सकता है. मुंबई से माथेरान या करजात, कोलकाता से रिनचेंपॉन्ग या लेपचाजगत और चेन्नई से ट्रांकेबर या सक्लेशपुर घूमने के लिए जा सकते हैं.  ध्यान रखें, मई-जून के महीने में कोई लॉन्ग वीकेंड नहीं पड़ रहा है.

4/9

जुलाई

जुलाई में 10 जुलाई- शनिवार, 11 जुलाई- रविवार, 12 जुलाई- सोमवार (रथ यात्रा) की छुट्टियां हैं. अगर आप इस महीने के दूसरे सप्ताह में आप 9 जुलाई या 13 जुलाई को एक छुट्टी एडजस्ट कर पाएं तो 4 दिन का ट्रिप आपका वेलकम कर रहा है. अगर संभव न हो पाए तो तीन दिन का प्लान बना लीजिए.इसमें आप  दिल्ली-एनसीआर से हिमाचल की पार्वती वैली या उत्तराखंड में वैली ऑफ फ्लावर घूमने जा सकते हैं. मुंबई से मलशेज घाट या इगतपुरी, कोलकाता से पुरी या बक्खाली बीच और चेन्नई से ऊटी, कोवलम या कडलूर भी बेहतर विकल्प है.

5/9

अगस्त

अगस्त महीने में 28 अगस्त- शनिवार, 29 अगस्त- रविवार, 30 अगस्त- सोमवार (जन्माष्टमी) की छुट्टियां लग रही है. अगस्त के खूबसूरत मौसम में घूमने का मजा ही अलग है. अगस्त के अंतिम सप्ताह में आप दिल्ली एनसीआर से आगरा, मथुरा या वृंदावन घूमने जा सकते हैं. इसके अलावा मुंबई से पंचगनी, कोलकाता से सांतिनिकेतन और चेन्नई से मुडुमलाई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को भी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

6/9

सितंबर

सितंबर महीने में 10 सितंबर- शुक्रवार (गणेश चतुर्थी), 11 सितंबर- शनिवार, 12 सितंबर- रविवार की छुट्टियां हैं. इस महीने के दूसरे हफ्ते में भी एक साथ तीन छुट्टियां पड़ रही हैं. इन छुट्टियों में आप दिल्ली से मसूरी जा सकते हैं. यहां कैम्प्टी फॉल, धनोल्टी और कनातल अच्छे टूरिस्ट स्पॉट हैं. इसके अलावा मुंबई से कोलाड, कोलकाता से झारग्राम और चेन्नई से थेक्कडी या ऊटी भी प्लान कर सकते हैं. 

 

7/9

अक्टूबर

अक्टूबर के महीने में 15 अक्टूबर- शुक्रवार (दशहरा), 16 अक्टूबर- शनिवार, 17 अक्टूबर- रविवार की छुट्टियां लग रही हैं. इसके अलावा भी इस महीने में एक साथ तीन छुट्टियों का मौका मिल रहा है. इसका जबरदस्त लाभ उठाते हुए आप दिल्ली से उत्तराखंड के चकराता घूमने जा सकते हैं. इसके अलावा यहां से आप जयपुर या उदयपुर भी घूमने जा सकते हैं. मुंबई से दुर्शेत, कोलकाता से कलिम्पॉन्ग और चेन्नई से नागरहोल नेशनल पार्क घूमने जा सकते हैं.

8/9

नवंबर

नवंबर में 19 नवंबर- शुक्रवार (गुरु नानक जयंती), 20 नवंबर- शनिवार, 21 नवंबर- रविवार को छुट्टियां लगी है. इस महीने के तीसरे सप्ताह में भी एक साथ तीन दिन की छुट्टियां होंगी. इस दौरान आप प्रकृति के करीब उत्तराखंड जा सकते हैं. नवंबर में यहां का मौसम भी जबर्दस्त होता है. इसके अलावा मुंबई से रत्नागिरी, कोलकाता से सिलिगुड़ी और चेन्नई से नंदी हील्स भी आपको प्रकृति के करीब ले जाएगी.

9/9

दिसंबर

दिसंबर के महीने में 24 दिसंबर- शक्रवार, 25 दिसंबर- शनिवार (क्रिसमस), 26 दिसंबर- रविवार की छुट्टियां लग रही है. साल के इस आखिरी महीने के अंतिम हफ्ते में भी एक साथ तीन छुट्टियां होंगी. इस दौरान आप हिमाचल की पराशर लेक देखने जा सकते हैं. वहीं, मुंबई से गोवा, कोलकाता के सामसिंग और चेन्नई से अलेप्पी के टूर पर निकल सकते हैं. इस तरह से आप हर महीने की इन छोटी- छोटी छुट्टियों को फुल एंजॉय कर सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link