Valentine`s Day: ये हैं रोमांटिक डेस्टिनेशन, जहां दिल्ली से पहुंचना बेहद आसान

वैलनटाइन्स डे (Valentine`s Day) अगले हफ्ते 14 फरवरी को मनाया जाएगा. इस बीच रोमांस का सप्ताह युवाओं के भी सेलेब्रेट होना शुरू हो गया है. Rose Day और Propose Day बीच चुके हैं. लेकिन अगले पूरे हफ्ते वैलनटाइन्स वीक का कोई न कोई दिन होगा ही. क्यों न इस खास प्यार के सप्ताह को दिल्ली के आसपास किसी रोमांटिक जगह बिताया जाए. आइए आज हम आपको दिल्ली के पास के ऐसे डेस्टिनेशन बताते हैं जो आपके इस खास हफ्ते को बना देंगे बेहद खास...

Sat, 08 Feb 2020-3:32 pm,
1/5

पालमपुर है एडवेंचर से भरा

आपने धर्मशाला का नाम बहुत सुना होगा. लेकिन धर्मशाला से ठीक पहले एक रास्ता पालमपुर की ओर भी जाता है. ये जगह पैरा-ग्लाइडिंग और ट्रैकिंग के लिए बहुत शानदार है. अगर आप शांत चुपचाप सुकून से बैठने की बजाए कुछ खास एडवेंचर में यकीन रखते हैं तो पालमपुर आपकी पंसद हो सकती है. यहां स्वादिष्ट मीट-चावल और मोमोज काफी फेमस हैं जिनका एडवेंचर के साथ जायका लिया जा सकता है.

2/5

मसूरी में ले बर्फ का मजा

अगर आप पहाड़ों और ठंड़ी जगह जाने के शौकीन हैं तो मसूरी इसका एक सही ऑप्शन हो सकता है. बर्फबारी के बाद अब मसूरी बेहद खूबसूरत है. हल्की ठंड और सुहावना मौसम आपके वैलनटाइन्स डे को और रोमांटिक बना सकता है. अच्छी बात ये है कि मात्र 6-7 घंटे की ड्राइव कर यहां पहुंचा जा सकता है.

3/5

मिनी स्विट्जरलैंड खज्जियार है रोमांटिक

वैलनटाइन्स वीक के लिए खज्जियार भी आपके लिए एक सही ऑप्शन हो सकता है. खज्जियार की खूबसूरती यूरोप के स्विट्जरलैंड से कम नहीं. इसी वजह से इसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. यहां देवदार और चीड़ के हरे-भरे ऊंचे पेड़ आपको मानसिक सुकून देते हैं. ये जगह छोटा भले ही है, लेकिन लोकप्रियता में बड़े-बड़े हिल स्टेशनों से कम नहीं. रोमांटिक वीकेंड के लिए यहां भी जाया जा सकता है. 

4/5

हिमाचल की कसौली देती है टक्कर

पहाड़ों में रोमांटिक समय बिताने की बात हो और कसौली का नाम नहीं आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. शिमला-मनाली जैसे भीड़भाड़ वाली जगह से बेहतर है किसी शांत पहाड़ों की वादियों में समय बिताया जाए. कसौली युवाओं में सबसे प्रचलित है. ऐसे में अपने पार्टनर के साथ शांत हरे-भरे पहाड़ों को निहारने और कुछ फुर्सत के पल बिताने के लिए ये एक सही जगह हो सकती है.

 

5/5

कॉर्बेट पार्क

दिल्ली के चकाचौंध और भीड़भाड़ से परे आपके रोमांटिक हफ्ते को कॉर्बेट पार्क एक बेहद सुकून और शांत माहौल दे सकता है. कॉर्बेट नेशनल पार्क दिल्ली से मात्र 5 घंटे की दूरी पर है. हाईवे के सही हो जाने के बाद रास्ते भी बिलकुल स्मूथ हैं. कॉर्बेट के आसपास आपके बजट के हिसाब से अच्छे रिसॉर्ट मिल सकते हैं. साथ ही टाइगर देखने के रोमांचक सफारी के बाद आराम फरमाया जा सकता है. यहां आपको 1500 रुपये से 5000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से रूम आसानी से मिल जाते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link