Winter Travel Destinations: सबसे शुद्ध हवा वाली इन 5 जगहों पर बिताएं छुट्टियां, दिसंबर में घूमने के लिए हैं बेस्ट

Winter Travel Destinations: दिसंबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ खास जगहों पर घूमने जा सकते हैं. इन जगहों पर जाना आपके लिए इसलिए भी खास होगा क्योंकि, यहां की हवा काफी शुद्ध है. बढ़ते प्रदूषण के बीच इन जगहों पर जाकर आप खुद को प्रकृति के बेहद करीब पाएंगे.

1/5

आईज़ोल (मिजोरम)

आईज़ोल सबसे शुद्ध हवा वाले शहरों में से एक है. दिसंबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां घूमने जा सकते हैं.  खावंगलांग वन्यजीव अभ्यारण्य, वानत्वांग वाटरफॉल्स, तामडील झील और मिजोरम स्टेट म्यूजियम यहां के मुख्य आकर्षण हैं.

2/5

कोयम्बटूर (तमिलनाडु)

कोयम्बटूर की हवा काफी शुद्ध है. कोयम्बटूर में आप आदियोगी शिव स्टैचू, वैदेही फॉल्स, कोवई कोंडट्टाम, पेरूर पाटेश्वरर मंदिर, सिरुवानी झरना जैसी जगहों पर जा सकते हैं.

3/5

अमरावती (आंध्र प्रदेश)

प्रकृति प्रेमियों के लिए अमरावती खास आकर्षण का केन्द्र है. यहां आप हरिकेन प्वॉइंट, भीम कुण्ड, अम्बादेवी मंदिर, वडाली तालाब, सतीधाम मंदिर जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं.

4/5

दावणगेरे (कर्नाटक)

कर्नाटक का दावणगेरे अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. ये भारत की सबसे शुद्ध हवा वाली जगहों में से एक है. यहां आप ईश्वर मंदिर, बेतुर, बागली जैसे पर्यटन स्थलों पर घूमने का मजा ले सकते हैं.

5/5

विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश)

आंध्र प्रदेश का विशाखापत्तनम अपने शांत समुद्र तटों के लिए मशहूर है. यहां आप इंदिरा गांधी जूलॉजिकल पार्क, आईएनएस कूरूसूरा सबमरीन म्यूजियम, कैलासागिरि, ऋषिकोंड बीच, अकाकू घाटी, वराह लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link