Photos: देखें ये सात अनोखे शहर जो आपको कर देंगे हैरान, कहीं सिर्फ बोट से चलते हैं लोग तो कहीं बस इशारों में करते हैं बात

ये संसार कई अनोखी चीजों से भरा पड़ा है. इसी बीच आज आपको बता रहे हैं दुनियाभर में बसे ऐसे सात अजीबोगरीब शहरों को के बारे में जिसे देख कर और सुन कर आप दंग रह जाएंगे। किसी शहर में एक भी सड़क नहीं है तो किसी शहर में लोग सिर्फ इशारों में बात करते हैं. ये अनोखे शहर अपनी परंपराओं और सभ्यता (Civilization) कारण दुनिया भर में चर्चा का विषय बने रहते हैं. अगर आप भी कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं और कुछ अनोखा देखना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए है.

1/7

डोंगगुआन

ये शहर बेहद अजीब है. चीन के पूर्वी इलाके और हांगकांग के पास बसे डोंगगुआन (Dongguan) शहर में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा है. यहां के पुरुष कई महिलाओं को एक साथ डेट करते हैं और उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करती हैं. अपनी अजीबोगरीब सभ्यता की वजह से ये शहर दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां नौकरी मिलने से ज्यादा आसान गर्लफ्रेंड मिलना है.

2/7

गीथोर्न

 नीदरलैंड का ये कस्बा (Giethoorn) उत्तर का वेनिस भी कहलाता है. यहां पूरे शहर में नहरें बहती हैं, जिसमें नाव चलाकर लोग एक जगह से दूसरी जगह तक जाते हैं. मतलब यहां एक भी सड़क नहीं है. वर्तमान में ये एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनकर उभरा है. अगर आप भी कुछ नया और यूनिक देखना चाहते हैं तो एक बार यहां जरूर जाएं. 

3/7

कामिकात्सू

जापान का कामिकात्सू (Kamikatsu) शहर जीरो वेस्ट म्युनिसिपालिटी बनने की ओर अग्रसर है. ये शहर पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यहां रहने वाले लोग दो दशकों से रिसाइकल करने पर जोर दिए हुए हैं. शहर में 45 तरीकों से कचरे को अलग किया जाता है. अभी तक यहां का जीरो वेस्ट कार्यक्रम काफी प्रभावी रहा है.

 

4/7

बेंगकाला

इंडोनेशिया के बाली में एक छोटा सा कस्बा है बेंगकाला (Bengkala). इस कसबे में लोग 'काटा कोलोक' नाम की विचित्र भाषा बोलते हैं. इसका मतलब है 'बहरों की भाषा'. इस कस्बे में सिर्फ 44 लोग ही रहते हैं. दरअसल, पिछले छह पीढ़ियों से बेंगकाला में ज्यादातर बच्चे बहरे पैदा हो रहे थे. इसलिए लोगों ने हाथों से इशारे से बोले जाने वाली इस विचित्र भाषा को ही सभ्यता बना दिया है. 

5/7

हुआंगलु

चीन में हुआंगलु (Huangluo Yao village) नाक का एक कस्बा है जो चारों ओर पहाड़ियों से घिरा है. ये जगह महिलाओं के लंबे, काले और घने बालों के लिए प्रसिद्ध है. यहां महिलाओं के बाल इतने लंबे होते हैं कि और वह इससे सिर पर मुकट तक बना लेती हैं. ये महिलाएं हुआंगलु में बहने वाली नदी में अपने बालों को कपड़ों की तरह फैला कर धोती हैं.

6/7

सांता क्रूज डेल इस्लोते

ये एक कैरेबियाई द्वीप समूह (Santa Cruz del Islote) है जहां पर 1200 लोग रहते हैं. महज दो फुटबॉल मैदानों की लंबाई के बराबर ये द्वीप पृथ्वी पर मौजूद सबसे घनी आबादी वाले स्थानों में से एक है. यहां के लोग का मुख्य रूप से मछली पालन का काम करते हैं. अगर आप भी फॉरेन ट्रिप करना चाहते हैं तो इस जगह के बारे में सोच सकते हैं. 

 

7/7

मोनोवी और ग्रॉस

अमेरिका के नेब्रास्का राज्य में मोनोवी (MonaVie ) और ग्रॉस शहर हैं. मोनोवी इसलिए फेमस है क्योंकि इस शहर में बस एक निवासी रहता है, जो वहां मेयर भी है और क्लर्क भी. वहीं, ग्रॉस शहर में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं. इस शहर में भी बस केवल दो ही लोग रहते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link