Yosemite Firefall: प्रकृति की रहस्यमयी संरचना! यहां झरने से गिरता है लावा, पर्यटकों के लिए कौतुहल बना `फायरफॉल`

नई दिल्ली: अमेरिका की योसेमाइट वैली (Yosemite Valley) में मौजूद `फायरफॉल` (Firefall) कहे जाने वाले बेहद खूबसूरत चमकीले नारंगी झरने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस नारंगी पानी को झरने से गिरता हुआ लावा बता रहे हैं. वहीं नेशनल पार्क सर्विस का कहना है कि ऐसा फरवरी में होता है. दरअसल फरवरी महीने के आखिरी 2 हफ्तों में झरना पीछे से आ रही सूरज की रोशनी के कारण चमकते नारंगी रंग का दिखाई पड़ता है. तस्वीरों में देखिए इस झरने की खूबसूरती. इसकी खूबसूरती आपको अपनी ओर आकर्षित कर लेगी.

1/6

सोशल मीडिया पर तस्वीर हो रही वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस झरने (Waterfall) की तस्वीर को देख कर यूजर्स इस नारंगी पानी को झरने से गिरता हुआ लावा बता रहे हैं. वहीं नेशनल पार्क सर्विस का कहना है कि ये खूबसूरत नजारा फरवरी महीने मे देकहने को मिलता है. दरअसल फरवरी महीने के आखिरी 2 हफ्तों में झरना पीछे से आ रही सूरज की रोशनी के कारण चमकते नारंगी रंग का दिखाई पड़ता है. तस्वीरों में देखिए इस झरने कि खूबसूरती. 

2/6

ऑनलाइन बुकिंग के बाद देख सकेंगे

योसेमाइट वैली (Yosemite Valley) में 2 हजार फुट के इस झरने को देखने के लिए इस साल लोग यहां नहीं आ पा रहे हैं. कोरोना वायरस (CoronaVirus) के संक्रमण के कारण ऑनलाइन बुकिंग के बाद एक तय संख्या में ही लोगों को एंट्री मिल रही हैं. 

3/6

सर्दी और वसंत में बढ़ जाती है झरने की खूबसूरती

नेशनल पार्क सर्विस के अनुसार, यह झरना सर्दियों और वसंत में बेहद खूबसूरत दिखता है. अगर मौसम सही है तो सूरज की नारंगी किरणें गिरते हुए झरने पर पड़ती हैं और यहां की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. दरअसल इस झरने की  खूबसूरती सूरज की किरणों से ही बढ़ती है. 

4/6

पानी की जगह गिरता है लावा

वसंत के मौसम में इस झरने को देख कर ऐसा लगता है कि जैसे इस झरने से पानी नहीं लावा गिर रहे हों. आपको बता दें कि पर्यटक इसी अद्भुत नजारे को देखने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन जब ऐसा नहीं होता है तो वो मायूस हो जाते हैं. इसलिए अगर आप भी यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो मौसम का चुनाव सही करें. 

5/6

घटाए जा रहे हैं पर्यटक

इस खूबसूरत झरने को देखने के लिए अब पर्यटकों की संख्या सीमित की जा रही है. साल-दर-साल यहां लोगों की संख्या को घटाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पर्यटकों और फोटोग्राफर्स की संख्या बढ़ने के कारण चट्‌टान को नुकसान पहुंच रहा है, इसलिए अब पर्यटकों की संख्या सीमित की जा रही है. 

 

6/6

शाम के समय बढ़ती है रौनक

गौरतलब है कि इस खूबसूरत झरने को देखने का सबसे अच्छा समय शाम का होता है. साधारणतः इस समय में आसमान साफ होता है. क्योंकि सूरज की किरणें इस झरने को और खूबसूरत बनती है ऐसे में अगर आसमान में कुछ बादल हैं और सूरज की सीधी किरणें यहां नहीं पहुंच रहीं तो नारंगी रंग की ऐसी खूबसूरत तस्वीर देखने को नहीं मिलती है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link