घूमने के लिए तलाश रहे परफेक्ट डेस्टिनेशन? भारत से सिर्फ 4 घंटे दूर हैं ये देश, चौंका देंगी खासियत
भारत के नजदीक कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां पर आसानी से आप 4 घंटे में घूम सकते हैं. इन देशों में थाइलैंड, नेपाल और मालदीव भी शामिल हैं.
4 घंटे से पहले पहुंच जाएंगे नेपाल
बता दें कि भारत से सबसे नेपाल की हवाई यात्रा बहुत सस्ती है. यहां पर आप अपने दोस्तों, परिवार या साथी के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं. भारत से फ्लाइट लेकर आप यहां 1 घंटा 40 मिनट में पहुंच सकते हैं.
बर्फ से ढके पहाड़ देखने के लिए जरूर जाएं भूटान
भूटान दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में आता गिना जाता है. यहां पर बर्फ से ढके पहाड़ और यहां के मठ देखने लायक हैं. भारत से फ्लाइट लेकर आपको यहां पर पहुंचने में 2 घंटे 20 मिनट का समय लगेगा.
आसानी से पहुंचें थाईलैंड
थाईलैंड सबसे लोकप्रिय इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में से एक बन चुका है. यहां जाने पर शानदार महल और मंदिरों को देखना बिल्कुल ना भूलें.
जरूर जाएं दुबई
भारत के नजदीक दुबई भी है जहां पर 4 घंटे में फ्लाइट से पहुंच सकते हैं. बुर्ज खलीफा के लिए दुनियाभर में दुबई मशहूर है. यहां के रेगिस्तान में आप सफारी का मजा ले सकते हैं, बीचेस पर सर्फिंग कर सकते हैं.
भारत से 4 घंटे में पहुंचे मालदीव
भारत के लोगों के लिए मालदीव पसंदीदा जगह बन गया है. मालदीव खाने के शौकीनों के लिए भी स्वर्ग माना जाता है. भारत से फ्लाइट लेकर आप यहां 4 घंटे में पहुंच सकते हैं.