शिकार के इंतजार में बैठीं 3 शेरनी, तभी मौत के मुंह में खुद चलकर आया भैंसा, फिर जो हुआ देख डर जाएंगे
Lion Vs buffalo: शेर अपने शिकार को कभी नहीं छोड़ता, फिर चाहे सामने कोई भी क्यों ना हो. तभी तो उसे जंगल का राजा कहते हैं. लेकिन ये वीडियो जंगल के राजा का नहीं बल्कि रानियों का है. वीडियो में 2 शेरनियां शिकार के इंतजार में नजर आ रही हैं. तभी मौत से खेलने के लिए वहां खुद ही एक भैंसा आ जाता है. उसे देखते ही तीनों शेरनियां बुरी तरह से उसके पीछे पड़ जाती हैं. देखें वीडियो