Thar से गंगा पार कर रहे थे 3 शख्स, तेज बहाव ने लगभग करा दिए मौत के दर्शन! अंत में ऐसे बची जान
Men Crossing Ganga in Thar: सोशल मीडिया पर एक सबक लेने वाले वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि थार लेकर गंगा पार करने निकले थे 3 युवक लेकिन तेज बहाव के आगे उनकी एक न चली. जान की भीख मांगने के भी लाले पड़ गए. अंत में कैसे बची जान. देखें वीडियो.