लंगूर से जूं निकलवाने पहुंच गया 4 साल का बच्चा, लेकिन बंदर ने कर दिया ऐसा काम देख आपको भी आ जाएगा प्यार
Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये प्यारा सा वीडियो. तो कहानी ये है कि छोटा सा बच्चा लंगूर के पास जूं निकलवाने के लिए पहुंच गया. जिसके बाद बंदर ने जूं भी निकाली और उसे सिर पर पुच्ची पर कर दी. वीडियो देख यूजर्स ने बरसाया खूब प्यार.