कौन हैं `75 डे हार्ड चैलेंज` वाले यूट्यूबर Ankit Baiyanpuria जो अचानक हुए इतने फेमस, PM Modi भी खुद को मिलने से रोक नहीं पाए...
75 days challenge: सोशल मीडिया पर अचानक से 75 डे हार्ड चैलेंज के नाम से एक लड़का काफी ट्रेंड कर रहा है. जिसने हाल ही में स्वच्छता अभियान पर पीएम मोदी से मुलाकात की. इस लड़के का नाम है अंकित बैयनपुरिया (Ankit Baiyanpuria). ये गांव बैंयापुर सोनीपत के रहने वाले हैं. इन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है और ये अब एक फिटनेस एक्सपर्ट के नाम से जाने जाते हैं. इनके यूट्यूब चैनल पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इनका 75 डे हार्ड चैलेंस सबसे ज्यादा टफ और हिट रहा है.