85 साल के दादा ने छोटी सी बच्ची को डांस करता देख खुद ही लगाया ठुमका, लटके-झटके देख लोग बोले-नोरा भी फेल है
Dada Dance Viral Video: दादा का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा हैं. हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते है कि किस तरह 85 साल के दादा ने छोटी सी बच्ची को डांस (Dance Video) करता देख खुद ही लगाया ठुमका, लटके-झटके देख लोग बोले-नोरा भी फेल है...