होटल रूम में Abhishek Malhan और Manisha Rani हुए रोमांटिक, वीडियो हुआ लीक
मिशा सिंह Wed, 13 Sep 2023-2:27 pm,
मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान की सच्ची दोस्ती हम सभी ने बिग बॉस ओटीटी 2 के घर के अंदर देखी. दोनों की दोस्ती घर के बाहर भी सलामत है और दोनों का रिश्ता पहले से भी और ज्यादा गहरा होता जा रहा है. हाल ही में दोनों मुंबई में मिले और अब अभिषेक ने मनीषा के साथ वीडियो शेयर किया है जो एक होटल रूम का है. दोनों साथ में काफी मस्ती कर रहे हैं. देखें वीडियो...