Jawan की सक्सेस के बाद SRK ने इस अंदाज में किया फैंस को धन्यवाद, लड़कियों ने खूब मचाया शोर, Video
Jawan Success Meet: एटली की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई. इस एक्शन थ्रिलर में नयनतारा, शाहरुख खान और विजय सेतुपति लीड रोल में दिखे. मुंबई में हाल ही में फिल्म की सक्सेस मीट रखी गई, जहां किंग खान ने फैंस को धन्यवाद किया. एक बार फिर वहां मौजूद लड़कियां शाहरुख को देखकर दीवानी हो गईं. आप भी देखें किंग खान के स्टारडम का जलवा