अंबानी के स्कूल में पढ़ती हैं ऐश्वर्या की बेटी, फीस जानकर लगेगा धक्का, Abhishek और Amitabh में कौन भरता है फीस
ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) मुंबई के सबसे महंगे स्कूल में पढ़ती हैं और स्कूल का नाम है अंबानी (Ambani School). भला जब नाम के आगे अंबानी लग गया हो तो कीमत आप खुद ही समढ सकते हैं. इस स्कूल में LKG से लेकर 7वीं क्लास तक की फीस 1 लाख 70 हजार रुपये हैं. वहीं, 8वीं से लेकर 10वीं की 4.48 लाख रुपये हैं और 11वीं से 12वीं की 9.65 हाजर फीस है तो लगा ना झटका.