Aishwarya Rai अपनी मां और बेटी Aaradhya संग दर्शन करने मंदिर पहुंचीं, लोगों ने कहा- भगवान से और क्या चाहिए कुछ हमारे लिए भी छोड़ दो
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय ने बीती रात अपना 50वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने इंडस्ट्री में करीब ढाई दशक पूरा कर लिया है. इस अवसर पर अन्हें तमाम बॉलीवुड इंडस्ट्री और सारी दुनिया ने बधाई दी. इस मौके पर उन्हें अपनी मां वृंदा राय और बेटी Aaradhya के साथ मंदिर जाते हुए देखा गया. ऐश्वर्या व्हाइट रंग के सूट में बेहद खूबसूरत नजर आई. माथे पर प्लेन बिंदी उनके इस लुक में चार चांद लगा रही हैं. हमेशा की तरह उन्होंने अपने बालों को खुला रखा. उनकी खूबसूरती देखकर कोई कह नहीं सकता कि वो 50 साल की हो चुकी हैं. ऐसा मानो जैसे बढ़ती उम्र के साथ वो और भी हसीन होते जा रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. खुद ही देखें वीडियो...