अंबानी परिवार के गणपति महोत्सव में सबका ध्यान खींच ले गईं ऐश्वर्या की बेटी, पहना कुछ ऐसा सब हुए शॉक्ड
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai Bachchan) अपनी बेटी आराध्या बच्चन(aaradhya bachchan) संग अंबानी परिवार(Ambani Family) के गणेश महोत्सव(Ambani Ganesh Mahotsav) में पहुंची. एक्ट्रेस से ज्यादा सोशल मीडिया पर आराध्या बच्चन की क्यूटनेस की हो रही है. उन्होंने बेहद ही प्यारा सूट पहना हुआ था. लोग वीडियो पर प्यार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने तो लिखा, ' जैसे मां वैसी ही बेटी.' देखें वीडियो.