इंजीनियरों वाला दिमाग लगाकर गांव के लड़के ने बनाई 8 सीट वाली साइकिल, जब रोड पर निकाली तो देखते रह गए लोग
8 seater cycle: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल(Viral Videos) हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स 8 सीट वाली साइकिल(8 seat cycle video) चला रहा है. वीडियो देखकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ गए. शख्स ने ऐसा दिमाग लगाकर ऐसी साईकिल बनाई कि रोड पर सब देखते ही रह गए. आप भी देखें ये वीडियो.