अंबानी के घर में इस स्पेशल मशीन से बनती है रोटियां! सामने आया वीडियो
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल(Roti Making Machine Viral Video) हो रहा है जिसमें एक रोटी बनाने वाली मशीन दिखाई दे रही है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने यह वीडियो अपने अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस शख्स ने दावा किया है कि एकदम ऐसी ही मशीन अंबानी(Mukesh Ambani Roti Making Process) के एंटीलिया हाउस(Antilia House) में भी है जिससे रोटियां बनाई जाती हैं. इस मशीन की खास बात यह है कि यह एक बार में 1000 रोटियां तक बना सकती है. देखें वीडियो.