नाले के पास बेसुध पड़ा मिला एशिया का सबसे लंबा सांप, साइज देखकर छूट जाएगी कंपकंपी
Snake Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एशिया (Asia biggest snake) का सबसे बड़ा सांप. सांप का साइज देख वहां खड़े लोग घबरा गए. तभी कोई हिम्मत करके नीचे उतरा और वीडियो बनाने के लिए पीछे से पूंछ पकड़ ली. बेसुध होने की वजह से सांप कुछ नहीं कर पाया. जब होश आया तो वहां से गायब मिला.