पाकिस्तानी सिंगर Atif Aslam पर फैन ने फेंके पैसे, तो प्यार से बोले- ये डोनेट करदो प्लीज, इंटरनेट पर सबका दिल ले उड़ा वीडियो
पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) का लाइव शो के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें आतिफ असलम ने फैन के उनपर नोट उड़ाने को लेकर रिएक्शन दिया है. जैसे ही आतिफ के फैन ने उनपर नोट उड़ाए तो उन्होंने बोला प्लीज ये पैसे डोनेट करें ना की उड़ाए इससे पैसों की तौहीन होती हैं.