कोई सीट के नीचे तो कोई चादर का झूला बनाकर सोता दिखा, जुगाड़ देख लोग बोले- ये भारत के असली बच्चे हैं
ये वीडियो देखकर कुछ लोगों को हंसी आ रही है तो कुछ लोग सोच में पड़ गए हैं कि ट्रेन से सफर करें या नहीं. इस वीडियो में स्लीपर क्लास में सफर करने वाले लोग जिस तरह से सो रहे हैं वो काफी फनी है. ट्रेन का ये डब्बा लोगों से इतना भरा हुआ था कि सोने के लिए लोगों ने अलग-अलग जुगाड़ निकाल लिए. वैसे भी जुगाड़ में भारतीयों से आगे ना तो कभी कोई निकला है और ना ही निकलेगा