गुब्बारे से खेलने के चक्कर में भालू ने लगवाया बीच हाइवे पर जाम, क्यूटनेस भरा वीडियो देख दिन बन जाएगा
ओह तेरी! भालू का ये क्यू भरा रूप देख शायद आप भी यही बोलेंगे. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो. जिसमें एक भालू को गटर से बंधा एक गुब्बारा मिला जिससे खेलने के लिए उसने ट्रैफिक जाम लगवा दिया. भालू का ये क्यूट वीडियो देखकर आप भी जानवर की इस मासूमियत के कायल हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर जमकर कर रहा है ट्रेंड. एक नजर में आप भी देखिए.