रास्ता पार कर रहा था भालू तो सामने दिख गया शीशा, उसमें अपनी ही शक्ल देख भड़क गया और फिर...
Bear breaks jungle mirror: सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है. जिसमें भालू ने जो किया वो देख आप हैरान भी होंगे और उसका रिएक्शन देखकर हंसेंगे भी. देखिए कैसे शीशे में अपनी ही शक्ल देखकर इतना भड़क उठा जानवर की मिनटों में शीशा ही तोड़ दिया.