5.84 लाख की लैदर ड्रेस में Kriti Sanon ने दिखाया बॉसी लुक, इतना बिंदास अवतार देख बस एक जगह ठहर जाएगी आपकी नजर
कृति सेनन (Kriti Sanon) का ये अवतार देख उड़ जाएगी आपकी नींद. 5.84 लाख का ये आउटफिट लगा कृति पर काफी सिजलिंग. कृति सेनन हमेशा फैंस को अपने इस अंदाज से चौंका देती हैं. आप भी देखिए मीमी की एक्ट्रेस का ये जबरदस्त लुक.