बंदर को दिखा रहा था Kung-Fu स्टाइल, फिर बंदर ने भी उसी स्टाइल में मारी ऐसी लात कि निकल गई सारी हवा बाजी, देखें Video
आप देख सकते हैं कि कैसे एक छोटा सा बच्चा बंदर के सामने जाकर उसे kung fu स्टाइल दिखाने की कोशिश करता है, लेकिन जब बंदर ने उसे अपना कुंग-फू दिखाया तो वह कई फुट दूर जाकर गिरता है. लोग इस वीडियो को देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.