`मम्मी डाटेगी` बच्चे ने बाघ से ये बोलकर छुड़ाया पीछा, बहादुरी देख आप भी रह जाएंगे हैरान
बाघ के सामने भला किसी की चलती है. उसके सामने तो बड़े- बड़े इंसान के पसीने छूटने लगते है. ऐसे में सोशल मीडिया पर ये बहादुर बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये बच्चा पहले बाघ के साथ खेल रहा होता है लेकिन तभी बाघ उसका जुत्ता मुंह में पकड़ लेता है. दिलचस्प बात ये है कि इस जगह पर बच्चा घबराता नहीं है बल्कि अपनी मम्मी के बारे में बोलता हुआ नजर आता है. वो कहता है अगर जुत्ता फट गया तो मम्मी मारेगी. इस बच्चे का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत रहा है. देखें आप भी ये दिल को छूने वाला वीडियो...