गजबे है बिहार का हाल...नीतीश राज में लोगों ने लूट ली सड़क, VIDEO वायरल
बिहार से इन दिनों अतरंगी मामले सामने आ रहे हैं. कभी शराब लूट का मामल, तो कभी दिन दहाड़े पूल चोरी. ऐसे में अब एक मामला आया है जिसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे. क्या आपने कभी सड़क को लूटते देखा है. जी हां बिहार में सड़क लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर इनदिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जिस सड़क पर लोग चलते है उसी सड़क को लूटने की होड़ मची है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. जहां कुछ लोग उसका मपैरियल ढोते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यहां मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत इस सड़क का निर्माण होना था और कार्य प्रगति पर भी है लेकिन जैसे इन लोगों की हरकते है उन्हें देखकर लग नहीं रहा कि ये कार्य पूरा हो पाएगा और हो भी गया तो उसके बाद भगवान ही जाने क्या होगा. देखें वीडियो...