Cow Video: 7 सालों से रोज साड़ी की दुकान पर आ रही गाय, मालिक की गद्दी पर बैठकर चुपचाप चली जाती
Cow Viral video: रायपुर के महालक्ष्मी मार्केट में मनोहरा कपड़े की दुकान पर पिछले 7 सालों से एक गाय हर दिन आती है. बिना किसी डर के वो दुकान का दरवाजा खुद खोलकर अंदर चली जाती है. दुकान का मालिक पदम डाकलिया गाय को बाहर भगाने की बजाय अपनी गद्दी पर बैठाते हैं. लोग इस गाय को चंद्रमणी नाम से बुलाते हैं. वहां के मालिक ने बताया कि ये गाय हर दिन दोपहर 3 बजे के करीब दुकान पर आती है और कुछ घंटे यहां बिताकर चली जाती है. इस दौरान दुकान के मालिक गाय को कुछ खाना भी खिलाते हैं. देखें वीडियो