सड़क फाड़ कर निकला मगरमच्छ, लोगों ने की पकड़ने की कोशिश, पर इतने में निकल आया दूसरा, मच गई चारों तरफ अफरा-तफरी
आप अगर इस वीडियो को देखेंगे, तो शायद आपका दिल दहल जाए क्योंकि एक जगह पर अचानक ही एक मगरमच्छ सड़क फाड़ कर ना जाने कहां से आ गया. उसे देखने के बाद लोगों ने उसे पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन उतने में ही वहीं से एक दूसरा मगरमच्छ भी निकल आया, जिस देख लोग इधर-उधर भागने लगे.