भैस का शिकार करने पानी से बाहर आया मगरमच्छ, फिर जो हुआ देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
सोशल मीडिया पर इस वक्त यह वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक मगरमच्छ भैंस पर हमला करता नजर आ रहा है. दोनों के बीच खिंचतान देखा जा सकता है. इस दौरान भैंस का कोई भी साथी उसकी मदद के लिए नहीं आता वो खुद ही मगरमच्छ को खींचकर पानी से बाहर ले आती है जिसके बाद थक कर मगरमच्छ को पानी से लौटना पड़ता है. देखें वीडियो...