इतने भीड़ में लड़की ने 52 Gaj Ka Daman गाने पर डांस कर पब्लिक को किया अट्रैक्ट, देसी अंदाज में मचाया बवाल
52 गज का दामन गाने पर लोगों ने कई वीडियो बनाई हैं. एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वो एक लड़की की हैं, जो भीड़ में डांस करके लोगों को अट्रैक्ट किया है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.