`राधे-राधे` पर छोटी बच्ची ने दिया लुभावना परफॉरमेंस, उम्र से भी ज्यादा प्यारे एक्सप्रेशन देख हर कोई हुआ फैन
छोटी सी बच्ची का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सड़क किनारे बच्ची ने 'राधे-राधे' पर ऐसा परफॉरमेंस दिया कि सब उनके एक्सप्रेशंस के फैन हो गए. क्यूट अंदाज से बना लिया हर किसी को फैन. देखें वीडियो.