जंगल किनारे मिला अब तक का सबसे खतरनाक King Cobra, धीरे-धीरे चलकर पहुंचा गांव के भीतर
सोशल मीडिया पर इन दिनों सांप के वीडियो वायरल होते रहते है. लोगों को भी ऐसे वीडियो देखना खूब पसंद है. हाल ही में ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जंगल किनारे ये साप इस छड़ के उपर लटका हुआ है और अचानक नीचे उतर कर गांव के तरफ जाते हुए देखा जा सकता है.