देसी भाभी ने डीजे पर किया `पानी छलके` पर गजब का डांस, इतनी बढ़िया अदाएं दीवाना बना देंगी
Desi Bhabhi bold dance: सोशल मीडिया पर देसी भाभी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देसी भाभी ने पानी छलके पर इतना खूबसूरत डांस किया कि देख आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे. भाभी ने हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने पानी छलके पर इतने सुंदर मूव्स दिखाए कि देखने के लिए गांववालों की भीड़ लग गई. लोग भाभी को देखने के लिए एक के ऊपर एक चढ़ गया. आप भी देखिए देसी भाभी का बोल्ड डांस.