Pakistan Desi Jugaad: गधे और चादर की मदद से शख्स ने बना लिया पंखा, ऐसा देसी जुगाड़ देख लोग बोले- ये तो पाकिस्तान में ही हो सकता है
Pakistan Desi Jugaad: पाकिस्तान का ये अजब-गजब देसी जुगाड़ शायद आपकी नजरों से दूर होगा. लेकिन हम तो ले आए हैं ना. सोशल मीडिया पर देसी पंखा बनाने के लिए ये ट्रिक खूब वायरल हो रही है. देखिए कैसे चद्दर और गधे की मदद से शख्स ने देसी पंखा बना दिया.