बड़े-बड़े शराबी देखे होंगे, लेकिन ऐसा नहीं! अंकल की हरकत देख बुरी तरह हंस पड़ेंगे आप भी
प्रीति पाल Tue, 19 Sep 2023-2:36 pm,
Uncle Funny Dance: इस वीडियो को देखकर ज्यादातर लोग अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो में एक आदमी इतना फनी डांस कर रहा है कि आप भी कहेंगे कि चचा कुछ ज्यादा ही नशे में हैं. बीट से हटक इस आदमी का डांस लोगों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. आप भी देखें अंकल का ये वायरल वीडियो