लड़की ने DU की फ्रेशर पार्टी में भोजपुरी गाने `गुलाब जैसन खिलल बालू` पर किया गदर डांस, वीडियो देख आप भी बोलेंगे- गजब भाई!
Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो जिसमें डीयू की लड़की ने फ्रेशर पार्टी में भोजपुरी गाने पर जमकर डांस किया है. लड़की ने साड़ी पहनकर एक से एक बेहतरीन स्टेप्स कर सबको झूमा दिया. इस लड़की ने गुलाब जैसन खिलल बालू पर इतने गजब के स्टेप्स किए कि देखने वालों के मुंह से निकला गजब भैया. सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है ये वीडियो खूब हो रहा है वायरल.